JatFun.Com

खरीदने से पहले ट्राई कीजिए एंड्रॉइड एप्स

पिछले कुछ समय से मोबाइल फोन मार्केट मेँ एंड्रॉइड का जबरदस्त बोलबाला है। एंड्रॉइड मार्केट मेँ लाखोँ की तादाद मेँ एप्स उपलब्ध हैँ, जो फ्री और पेड कैटेगिरी मेँ होते है! पेड एप्स के मामले मेँ एंड्रॉइड मार्केट की संचालक कंपनी गूगल "ट्राई बिफोर यू बाई" सुविधा नही देती। मतलब कि यदि आपको एप पसंद नही आए तो भी आपको इसके पैसे तो चुकाने ही होंगे। लेकिन गूगल इस मामले मेँ रिफंड की सुविधा देता है, जिसमेँ कुछ शर्तो का पालन करने पर आप एप अनइंस्टॉल कर अपना शुल्क वापस ले सकते है। इसके लिए गूगल आपको एप डाउनलोड होने के बाद 15 मिनट का समय देता है। इस अवधि के भीतर यदि आपको एप पसंद नही आए तो आप अपने डिवाइस मेँ गूगल प्ले स्टोर पर जाइए। फिर Menu> My Apps पर टैप कीजिए और वह एप चुनिए, जिसका आप रिफंड चाहते है। डाउनलोड होने से 15 मिनट की अवधि तक यहां रिफंड का बटन दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक कर अपना पैसा वापस ले सकते है। याद रखें, एक एप का रिफंड लेने के बाद दुबारा उस एप को कभी रिफंड नही किया जा सकता।

8 comments:

  1. जरुर पधारेंगे

    ReplyDelete
  2. बसंत भाई आप का ब्लॉग बहुत ज्ञान व्रधक है और हमे उमिद है की आप के इस ब्लॉग मे दी गयी जानकारियो से बहुत सारे लोग लाभ उठाएँगे !

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद faiyaz भाई, आप लोगो का साथ रहेगा तो एक दिन पहले नम्बर पर आएगा

    ReplyDelete
  4. धन्यवाद शास्त्री जी

    ReplyDelete
  5. धन्यवाद आशिष जी

    ReplyDelete
  6. aap zaroor ek din ek No pe aao ge bhai kyu ki aap ka bataya har app kam ka hai

    ReplyDelete

अपनी राय से हमेँ अवगत जरुर कराए।

Powered by Blogger.